Tuesday, November 21, 2023

Chhath

 छठ का प्रयोजन …तरल , सरल और नत हो जाना ..


छठ मतलब ठेकुआ , अघरौटा , कसार ..छठ मतलब सजा हुआ सूप दौरा ..गन्ने का मंडप ..छठ मतलब गम गम महकता घर आँगन ..छठ मतलब गीतों का टेर , संझा पराती गाना .., छठ मतलब लक दक लाल पीली साड़ी , गहना …

न न न …

छठ मतलब दूर देस बैठी दोस्त की बीमार बेटी के लिये प्रार्थना , परिवार के हर बच्चे के कुशल मंगल के लिये प्रार्थना, किसी के दुखते घुटने के लिये प्रार्थना, आउटहाउस वाली दीदी के दिल के ऑपरेशन के लिये प्रार्थना…दो लोगों के बीच के टूटे हुए पुल के लिये प्रार्थना…किसी के रोज़गार, किसी की मँगनी -ब्याह के लिये प्रार्थना..पिछले बरस गुजरे लोगों के लिये प्रार्थना.. छठ मतलब प्रार्थना..डूबते और उगते सूर्य से अर्ज़ी .. याचना ..प्रार्थना…प्रार्थना और प्रार्थना…

और अंत में सहज सरल निर्मल ..और ज़्यादा विनम्र होते हम …

No comments: